Exodus 16

1 फिर वह एलीम से रवाना हुए और बनी-इस्राईल की सारी जमा’अत मुल्क-ए-मिस्र से निकलने के बा’द दूसरे महीने की पंद्रहवीं तारीख़ को सीन के वीराने में जो एलीम और सीना के बीच है पहुँची। 2 और उस वीराने में बनी-इस्राईल की सारी जमा’अत मूसा और हारून पर बड़बड़ाने लगी। 3 और बनी-इस्राईल कहने लगे, “काश कि हम ख़ुदावन्द के हाथ से मुल्क-ए-मिस्र में जब ही मार दिए जाते जब हम गोश्त की हाँडियों के पास बैठ कर दिल भर कर रोटी खाते थे, क्यूँकि तुम तो हम को इस वीराने में इसीलिए ले आए हो कि सारे मजमे’ को भूका मारो।”

4तब ख़ुदावन्द ने मूसा से कहा, “मैं आसमान से तुम लोगों के लिए रोटियाँ बरसाऊँगा, फिर यह लोग निकल निकल कर सिर्फ़ एक-एक दिन का हिस्सा हर दिन बटोर लिया करें कि इस से मैं इनकी आज़माइश करूँगा कि वह मेरी शरी’अत पर चलेंगे या नहीं। 5और छटे दिन ऐसा होगा कि जितना वह ला कर पकाएँगे वह उससे जितना रोज़ जमा’ करते हैं दूना होगा।”

6तब मूसा और हारून ने सब बनी-इस्राईल से कहा, कि “शाम को तुम जान लोगे कि जो तुम को मुल्क-ए-मिस्र से निकाल कर लाया है वह ख़ुदावन्द है। 7 और सुबह को तुम ख़ुदावन्द का जलाल देखोगे, क्यूँकि तुम जो ख़ुदावन्द पर बड़बड़ाने लगते हो उसे वह सुनता है। और हम कौन हैं जो तुम हम पर बड़बड़ाते हो?” 8 और मूसा ने यह भी कहा, कि “शाम को ख़ुदावन्द तुम को खाने को गोश्त और सुबह को रोटी पेट भर के देगा; क्यूँकि तुम जो ख़ुदावन्द पर बड़बड़ाते हो उसे वह सुनता है। और हमारी क्या हक़ीक़त है? तुम्हारा बड़बड़ाना हम पर नहीं बल्कि ख़ुदावन्द पर है।”

9 फिर मूसा ने हारून से कहा, कि “बनी इस्राईल की सारी जमा’अत से कह, कि तुम ख़ुदावन्द के नज़दीक आओ क्यूँकि उसने तुम्हारा बड़बड़ाना सुन लिया है।” 10और जब हारून बनी-इस्राईल की जमा’अत से यह बातें कह रहा था, तो उन्होंने वीराने की तरफ़ नज़र की और उनको ख़ुदावन्द का जलाल बादल में दिखाई दिया। 11 और ख़ुदावन्द ने मूसा से कहा, 12“मैंने बनी-इस्राईल का बड़बड़ाना सुन लिया है, इसलिए तू उनसे कह दे कि शाम को तुम गोश्त खाओगे और सुबह को तुम रोटी से सेर होगे, और तुम जान लोगे कि मैं ख़ुदावन्द तुम्हारा ख़ुदा हूँ।”

13और यूँ हुआ कि शाम को इतनी बटेरें आईं कि उनकी खे़मागाह को ढाँक लिया, और सुबह को ख़ेमागाह के आस पास ओस पड़ी हुई थी। 14 और जब वह ओस जो पड़ी थी। सूख गई तो क्या देखते हैं, कि वीराने में एक छोटी-छोटी गोल गोल चीज़ ऐसी छोटी जैसे पाले के दाने होते हैं ज़मीन पर पड़ी है। 15 बनी-इस्राईल उसे देखकर आपस में कहने लगे, मन्न? क्यूँकि वह नहीं जानते थे कि वह क्या है। तब मूसा ने उनसे कहा, “यह वही रोटी है जो ख़ुदावन्द ने खाने को तुम को दी है।

16इसलिए ख़ुदावन्द का हुक्म यह है कि तुम उसे अपने-अपने खाने की मिक़्दार के मुवाफ़िक़ या’नी अपने-अपने आदमियों के शुमार के मुताबिक़ हर शख़्स एक ओमर जमा’ करना, और हर शख्स़ उतने ही आदमियों के लिए जमा’ करे जितने उसके ख़ेमे में हों।” 17 चुनाँचे बनी-इस्राईल ने ऐसा ही किया और किसी ने ज़्यादा और किसी ने कम जमा’ किया। 18और जब उन्होंने उसे ओमर से नापा तो जिसने ज़्यादा जमा’ किया था कुछ ज़्यादा न पाया और उसका जिसने कम जमा’ किया था कम न हुआ। उनमें से हर एक ने अपने खाने की मिक़्दार के मुताबिक़ जमा’ किया था।

19और मूसा ने उनसे कह दिया था  कि कोई उसमें से कुछ सुबह तक बाक़ी न छोड़े।” 20तोभी उन्होंने मूसा की बात न मानी बल्कि बा’ज़ों ने सुबह तक कुछ रहने दिया, इसलिए उसमें कीड़े पड़ गए और वह सड़ गया; तब मूसा उनसे नाराज़ हुआ। 21 और वह हर सुबह को अपने-अपने खाने की मिक़्दार के मुताबिक़ जमा’ कर लेते थे और धूप तेज़ होते ही वह पिघल जाता था।

22और छटे दिन ऐसा हुआ कि जितनी रोटी वह रोज़ जमा’ करते थे उससे दूनी जमा’ की या’नी हर शख़्स दो ओमर, और जमा’अत के सब सरदारों ने आकर यह मूसा को बताया। 23 उसने उनको कहा, कि “ख़ुदावन्द का हुक्म यह है कि कल ख़ास आराम का दिन या’नी ख़ुदावन्द का मुक़द्दस सबत है, जो तुम को पकाना हो पका लो और जो उबालना हो उबाल लो और वह जो बच रहे उसे अपने लिए सुबह तक महफ़ूज़ रख्खो।”

24चुनाँचे उन्होंने जैसा मूसा ने कहा था उसे सुबह तक रहने दिया, और वह न तो सड़ा और न उसमें कीड़े पड़े। 25और मूसा ने कहा कि आज उसी को खाओ क्यूँकि आज ख़ुदावन्द का सबत है, इसलिए वह आज तुम को मैदान में नहीं मिलेगा।

26 छ: दिन तक तुम उसे जमा’ करना लेकिन सातवें दिन सबत है, उसमें वह नहीं मिलेगा।” 27 और सातवें दिन ऐसा हुआ कि उनमें से कुछ आदमी मन बटोरने गए पर उनको कुछ नहीं मिला।

28 तब ख़ुदावन्द ने मूसा से कहा, कि “तुम लोग कब तक मेरे हुक्मों और शरी’अत के मानने से इन्कार करते रहोगे? 29 देखो, चूँकि ख़ुदावन्द ने तुम को सबत का दिन दिया है, इसीलिए वह तुम को छठे दिन दो दिन का खाना देता है। इसलिए तुम अपनी-अपनी जगह रहो और सातवें दिन कोई अपनी जगह से बाहर न जाए।” 30 चुनाँचे लोगों ने सातवें दिन आराम किया।

31 और बनी-इस्राईल ने उसका नाम मन्न रख्खा, और वह धनिये के बीज की तरह सफ़ेद और उसका मज़ा शहद के बने हुए पूए की तरह था। 32 और मूसा ने कहा, “ख़ुदावन्द यह हुक्म देता है, कि इसका एक ओमर भर कर अपनी नसल के लिए रख लो, ताकि वह उस रोटी को देखें जो मैंने तुम को वीराने में खिलाई जब मैं तुम को मुल्क-ए-मिस्र से निकाल कर लाया।”

33 और मूसा ने हारून से कहा, “एक मर्तबान ले और एक ओमर मन उसमें भर कर उसे ख़ुदावन्द के आगे रख दे, ताकि वह तुम्हारी नसल के लिए रख्खा रहे।” 34और जैसा ख़ुदावन्द ने मूसा को हुक्म दिया था उसी के मुताबिक़ हारून ने उसे शहादत के सन्दूक के आगे रख दिया ताकि वह रख्खा रहे। 35 और बनी-इस्राईल जब तक आबाद मुल्क में न आए या’नी चालीस बरस तक मन्न खाते रहे, अलग़रज़ जब तक वह मुल्क -ए-कना’न की हद तक न आए मन्न खाते रहे। और एक ओमर ऐफ़ा का दसवाँ हिस्सा है।

36

Copyright information for UrdULB